
बधाई देते ही लड़ाई शुरू ... स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और आतिशी के बीच पहले ही दिन विधानसभा में टकराव
AajTak
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी की दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता सबके सामने आई गई है. दिल्ली सरकार के हर ऑफिस में बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की लगी तस्वीरें हटा दी गई हैं.
दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई.
इस दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
आतिशी ने कहा कि आपको अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई. लेकिन मैं बहुत पीड़ा से यह कह रही हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर हटा दी है. इससे बीजेपी के दलित विरोधी, सिख विरोधी और देश विरोधी मानसिकता का पता चलता है. आतिशी के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया.
इस पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच बहस होने लगी. विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी से कहा कि वह सदन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन हंगामा कम होता नहीं देखकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी को बैठ जाने को कहा. लेकिन ऐसा नहीं होने पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि मैं कड़े शब्दों में आतिशी के व्यवहार की निंदा करता हूं. वह बिना किसी कारण के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही हैं. विपक्ष के इस तरह के रवैये को सदन बर्दाश्त नहीं करेगा.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष सदन को सुचारू ढंग से चलने देना नहीं चाहता. मैं चेतावनी देता हूं कि अगर विपक्ष नियम और कानून का उल्लंघ करेगा या फिर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करेगा तो इसे सहन नहीं किया जाएगा. ये व्यवहार निंदनीय है.
स्पीकर गुप्ता ने कहा कि मैं फिर से चेतावनी दे रहा हूं कि आप सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. मैं इन अराजकतावादी लोगों से कहना चाहता हूं कि वो अपना व्यवहार सुधारें. सदन के पहले ही दिन की कार्यवाही को इस तरह बाधित किया जा रहा है. सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है. मेरा अनुरोध है कि लोग अपना स्थान लें और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलने दें.

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










