
बच्चे में घुसा ऐसा 'कीड़ा', खा गया दिमाग के अंदर सबकुछ! डॉक्टर भी नहीं बचा पाए जान
Zee News
अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाले एक बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी है जिसने हर माता-पिता को डरा दिया है. यहां पार्क में खेलने गया बच्चा ऐसे अमीबा के संपर्क में आ गया जिसके चलते 6 दिन के भीतर उसकी मौत हो गई.
टेक्सास: अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पार्क में खेलने गए एक बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी कि कुछ ही दिनों के भीतर उसकी मौत हो गई. दरअसल, बच्चा स्प्लैश पैड की वजह से ब्रेन ईटिंग अमीबा (Brain-Eating Amoeba) के संपर्क में आ गया. अमीबा नाक या मुंह के जरिए बच्चे के दिमाग में चला गया, जिससे 6 दिन के भीतर उसकी मौत हो गई.
बता दें कि सार्वजनिक पार्कों में स्प्लैश पैड पर लगे स्प्रिंकलर, फव्वारे, नोजल और अन्य जल-स्प्रे की समय-समय पर सफाई नहीं हो पाने के चलते इसपर ब्रेन ईटिंग अमीबा जमा हो जाता है और लोगों को नुकसान पहुंचाता है. ये Amoeba अगर नाक या मुंह के जरिए शरीर में घुस जाए तो जानलेवा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इस ब्रेन ईटिंग अमीबा से संक्रमित होने वाले 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है.
