
बंगाल में Mukul Roy को PAC चेयरमैन बनाने का मामला, BJP कर सकती है ये काम
Zee News
West Bengal Political News: शारदा घोटाले के आरोपी रहे मुकुल रॉय अब बंगाल में खातों की ऑडिट का काम करेंगे. BJP छोड़कर TMC में घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय (Mukul Roy) को ममता बनर्जी सरकार ने पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (PAC) चेयरमैन बनाया है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और विपक्ष में मौजूद बीजेपी (BJP) के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सिलसिले में कल मंगलवार को विधानसभा की 9 कमेटियों के चेयरमैन पद से बीजेपी के विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Governor Jagdeep Dhankhar ) से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनकी शिकायत की जाएगी. दरअसल टीएमसी ने जिस तरह से मुकुल रॉय (Mulul Roy) को PAC का चेयरमैन बनाया गया है उसके विरोध में ही सामूहिक इस्तीफा देने के बारे में बीजेपी नई रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर एक बजे विपक्ष के सभी नेता सुवेंदु अधिकारी के कमरे में जरूरी मीटिंग करेंगे. यहीं पर सामूहिक इस्तीफों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









