
बंगाल में BJP को झटका, विधायक Mukut Mani Adhikari ने थामा TMC का दामन
AajTak
भाजपा विधायक मुकुट मणि अधिकारी ने ऐसे समय में टीएमसी में शामिल हुए हैं जब लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. साथ ही उन्होंने भाजपा का साथ ऐसे वक्त पर छोड़ा है जब पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता तापस रॉय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हुए हैं.
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक मुकुट मणि अधिकारी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. मुकुट मणि महिला दिवस की पूर्व संध्या पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए. विधायक मुकुट मणि अधिकारी ने टीएमसी का दामन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक रैली के दौरान थामा. बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए मुकुट मणि अधिकारी नदिया जिले के राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. अब उन्होंने भाजपा छोड़ राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
अधिकारी ऐसे समय में टीएमसी में शामिल हुए हैं जब लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. साथ ही उनके भाजपा छोड़ने का समय ऐसा है जब पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता तापस रॉय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हुए हैं. मुकुट मणि अधिकारी ममता के भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ टीएमसी की रैली में साथ चलते हुए भी नजर आए.
आजतक से बात करते हुए टीएमसी में शामिल हुए मुकुट मणि अधिकारी ने कहा, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है. टीएमसी में शामिल होने से मेरी छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मैं टीएमसी में शामिल हुआ, क्योंकि बीजेपी नदिया के लोगों से किए अपने वादे पूरे नहीं कर रही थी. उन्होंने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद कहते हुए कहा, "मेरा यह निर्णय नादिया के लोगों के कारण है, क्योंकि मैं नादिया में विकास चाहता हूं. नादिया में कुछ नहीं हुआ. मुझे उम्मीद है कि नादिया के लोग मेरे साथ हैं."
इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्या हासिल की. बता दें कि अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इस बात का ऐलान किया था कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










