
फ्लाइट में रोती हुई बच्ची को नहीं दी विंडो सीट, वायरल हुआ Video तो चली गई महिला की नौकरी
AajTak
फ्लाइट के अंदर विंडो सीट को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद रोती हुई बच्ची को सीट नहीं देने को लेकर लोगों के बीच एक बहस छिड़ गई है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी किसी का वायरल होना अच्छा भी होता है,तो वहीं किसी के लिए ये अहितकर भी बन जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक महिला रो रही बच्ची को अपनी विंडो सीट नहीं देती है. इस घटना का वीडियो फ्लाइट में ही मौजूद एक पैसेंजर बना लेता है.
अब जब सीट को लेकर उपजे इस विवाद का फुटेज वायरल हुआ है, तो बच्ची को सीट नहीं देने वाली महिला को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. वहीं इस वायरल वीडियो से उसके जीवन पर ऐसा प्रभाव पड़ता है कि उसकी नौकरी तक चली गई. अब इस घटना पर इंटरनेट यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं.
महिला ने किया वायरल वीडियो की वजह से जॉब जाने का दावा दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( X) पर @OliLondonTV नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है - एक पैसेंजर ने रोते हुए बच्चे को अपनी विंडो सीट देने से इनकार कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उस महिला के खिलाफ काफी नफरत फैलाई गई. इसके बाद पैसेंजर ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया.
पोस्ट में आगे लिखा है- ब्राजील की महिला यात्री जेनिफर कास्त्रो GOL एयरलाइंस की फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर बैठी थीं. जब एक बच्ची ने रोते हुए उनसे खिड़की वाली सीट मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. तभी एक अन्य यात्री ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया.
महिला यात्री ने दावा किया है कि उसे बैंकर के रूप में अपनी नौकरी से निकाल दिया गया और अब वह ऑनलाइन नफरत के कारण अपने घर से बाहर नहीं जा सकती है. वह अपनी तय सीट पर बैठी थीं, जब एक बच्ची रोने लगी, क्योंकि वह खिड़की के पास बैठना चाहती थी, लेकिन कास्त्रो ने ब्राजील में GOL एयरलाइंस की घरेलू उड़ान में अपनी सीट देने से मना कर दिया. उसने अब एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, क्योंकि उसने खुलासा किया है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसका जीवन बर्बाद हो गया है.
दो पक्ष में बंटे यूजर इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लोग देख चुकें हैं और 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि पोस्ट पर 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं. इस पोस्ट पर कई लोगों ने जहां महिला को सीट नहीं देने के लिए उनकी आलोचना करते दिखे, वहीं कई यूजर ने महिला का भी पक्ष लिया है.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.










