
फ्लाइट में कोक और चिप्स का करना था पेमेंट, फेल हुआ क्रेडिट कार्ड... एयरलाइन ने कपल को किया बैन
AajTak
पति-पत्नी ने कोक, एक बोतल पानी और कुछ चिप्स लिए थे. इसके बाद जब पेमेंट के लिए उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड दिया तो वो फेल हो गया. अब एयरलाइन के साथ वो कभी उड़ान नहीं भर सकेंगे.
एक कपल ने फ्लाइट में कोक और चिप्स का एक पैकेट खरीदा. उनके पास कैश नहीं था. इसलिए उन्होंने पेमेंट के लिए अपना क्रेडिट कार्ड दे दिया, लेकिन उससे भुगतान नहीं हो सका. इसके बाद दोनों को जबरन फ्लाइट से उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया गया और उन पर आजीवन एयरलाइन ने प्रतिबंध लगा दिया.
यह घटना ब्रिस्टल एयरपोर्ट की है. यहां एक ब्रिटिश कपल को रयानएयर एयरलाइन की फ्लाइट से जबरन उतार दिया गया, क्योंकि उन्होंने विमान में 9 डॉलर का भुगतान नहीं किया था. दरअसल, पति-पत्नी ने कोक, एक बोतल पानी और कुछ चिप्स लिए थे. इसके बाद जब पेमेंट के लिए उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड दिया तो वो फेल हो गया. अब एयरलाइन के साथ वो कभी उड़ान नहीं भर सकेंगे.
कपल के पास नहीं था कैश 55 की महिला और उनके साथी 28 मार्च को स्पेन के टेनेरिफ से ब्रिस्टल जा रहे थे. इसी दौरान उनका क्रेडिट कार्ड काम नहीं करने लगा. दोनों ने दावा किया कि कैनरी द्वीप पर चार रातों की छुट्टी के बाद उनका सारा कैश खर्च हो गया था, इसलिए उन्होंने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कार्ड से भुगतान की कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गया था.
क्रू मेंबर्स ने जब्त कर लिए बोर्डिंग पास कपल ने कहा कि चालक दल ने उनके बोर्डिंग पास जब्त कर लिए, उन पर भुगतान करने से इनकार करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि पुलिस गेट पर उनका इंतजार कर रही होगी. अन्य यात्रियों दोनों का बचाव किया. ब्रिस्टल में लैंड करते ही अधिकारियों ने दोनों को विमान से उतार दिया. यह वास्तव में शर्मनाक था. इसके बाद पुलिस दोनों को गाड़ी में बैठाकर टर्मिनल तक ले गए.
एयरलाइन कर्मियों को लगा उनके पास है अतिरिक्त कैश कपल ने बताया कि मुझे लगता है कि उन्होंने सोचा कि हमारे पास एक और कार्ड या कैश है, लेकिन मैंने अपना बैग खाली कर दिया और उन्हें दिखाया कि मेरे पास और कुछ नहीं है. महिला ने बताया कि कार्ड चलाने के कई असफल प्रयासों के बाद उन्होंने ब्रिस्टल में उतरने के बाद कैश निकालने की पेशकश की - लेकिन चालक दल ने उनके बोर्डिंग पास ले लिए और पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया.
फ्लाइट में काम नहीं कर रही थी मशीन उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों ने हमारा पक्ष लेते हुए कहा कि उनकी मशीनें काम नहीं कर रही हैं, लेकिन चालक दल ने भी यही कहा कि हम असभ्य हैं और पेमेंट करने से मना कर रहे हैं. महिला ने कहा कि एक चालक दल के सदस्य ने स्वीकार किया कि पिछली उड़ानों में भी कार्ड संबंधी ऐसी ही समस्याएं हुई थीं.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.










