
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भीड़ में खड़े एक शख्स ने मारा थप्पड़, आरोपी ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
Zee News
थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फ्रांस के बीएफएम टीवी और आरएमसी रेडियो ने इस घटना की पुष्टि की. इस हादसे का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मंगल को दक्षिणपूर्वी फ्रांस में दर्शकों की भीड़ में एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया. दक्षिणी फ्रांस में हुई इस घटना के वीडियो में देखा गया कि शख्स ने राष्ट्रपति को वॉकआउट के दौरान थप्पड़ मार दिया. मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया और राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए. थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक और व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फ्रांस के बीएफएम टीवी और आरएमसी रेडियो ने इस घटना की पुष्टि की. इस हादसे का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है. French President Emmanuel Macron was slapped across the face by a man during a trip to southeast France on Tuesday. Macron approached a barrier to shake hands with a man who slapped the 43-year-old across the face in the village of Tain-l´Hermitage in the Drome region. — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









