)
फिर कटघरे में आई EVM, चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद राहुल गांधी ने उठाए सवाल
Zee News
चुनाव परिणाम आने के बाद ईवीएम को लेकर एक शांति थी जो अब टूटती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर प्रश्नचिह्न लगाए.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आया था. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद ईवीएम को कटघरे में नहीं खड़ा किया गया था, जैसे पिछले कई चुनाव के बाद होता था लेकिन अब अचानक से राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. EVMs in India are a "black box," and nobody is allowed to scrutinize them.
Serious concerns are being raised about transparency in our electoral process.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









