
प्रेग्नेेंट हुईं महिला से शादी रचाने वाली लेस्बियन क्रिकेटर, कभी विराट कोहली को किया था शादी के लिए प्रपोज
AajTak
डैनी वायट-हॉज ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी गर्ल के आने की खुशखबरी दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डैनी वायट हॉज ने महिला से ही शादी की थी. डैनी कभी कोहली को लेकर किए गए एक पोस्ट के कारण चर्चा में आई थीं.
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनी वायट हॉज का कभी महिला पार्टनर पर दिल आया था, इसके बाद दोनों ने धूमधाम से सगाई की और उसके बाद शादी की. अब खबर है कि यह लेस्बियन कपल के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
ध्यान रहे इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डैनी वायट हॉज ने जॉजी हॉज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच शादी की थी. जॉर्जी पेशे से एक फुटबॉल एजेंट हैं. हाल ही में इंग्लैंड की ऑलराउंडर डैनी वायट हॉज और उनकी पार्टनर जॉर्जी वाय हॉज सूर्यास्त के समय पानी के किनारे खड़ी दिखती हैं.
वे अपने हाथों में अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें पकड़े हुए हैं, जो उनकी प्रेग्नेंसी और आने वाले बच्चे की जानकारी दे रहा है. इस पोस्ट में इस लेस्बियन कपल ने बताया कि उनके घर में जल्द एक बेटी आने वाली है.
वैसे डैनी वायट उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2014 में विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. तब वायट ने लिखा था-कोहली मैरी मी. उस पोस्ट के बाद से तब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था.
Kholi marry me!!!
डैनी वॉयट ने अपने पोस्ट में क्या लिखा? डैनी वॉयट ने इंस्टाग्राम में अपने पोस्ट में क्या लिखा- हमारी छोटी वायट-हॉज आने वाली है! जल्द मिलते हैं, बेबी गर्ल. अब आपसे मिलने का इंतजार नहीं हो पा रहा है...हमारा दिल खुशी से भरा हुआ है. जो फोटो इस कपल ने शेयर किया उसमें दोनों के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












