
पैदल चलते हुए मोबाइल देखने पर हो जाएंगे हादसे के शिकार, मशहूर बिजनेसमैन के साथ भी घट चुकी है घटना
Zee News
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके जरिए उन्होंने अवाम को ये समझाया है कि रास्ते पर चलते हुए या फिर ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना हम सभी के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
नई दिल्लीः मोबाइल इंसान की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसके बिना घंटा भर भी गुज़ारना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ लोग मोबाइल देखने में इतने मसरूफ हो जाते हैं कि कई बार इस मसरूफियत की वजह से हादसों के भी शिकार हो जाते हैं. खासकर जब आप पैदल चलते हुए मोबाइल देख रहे होते हैं. कई बार इसके गंभीर नतीजे सामने आ जाते हैं. बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं. इसलिए पैदल चलते वक्त मोबाइल में नज़र गड़ाने के बजाए अपने सामने देखना जरूरी है. अगर आप नहीं इस बात का ख्याल नहीं रखेंगे तो कभी भी, कहीं भी किसी बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बिनजेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को खबरदार किया है. देखें वीडियो I can count at least 2 of these which happened to me. From then on I keep my phone securely pocketed when on the move...(thanks for sharing this )
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










