
पुतिन की मांग पर EU का करारा जवाब- रूबल कैसा दिखता है? हम नहीं जानते
AajTak
रूसी गैस के एक्टपोर्ट के बदले रूसी रूबल की मांग के पुतिन के बयान पर कई यूरोपीय नेताओं ने अपने यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के पहले दिन के दौरान कहा कि इस तरह की मांग करने से कॉन्ट्रैक्ट को मौलिक रूप से बदल दिया जाएगा और उसे शून्य कर दिया जाएगा.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनियाभर से नाराजगी झेल रहे हैं. उन्होंने ऐसे देशों को केवल रूबल में भुगतान करने की धमकी दी जो जंग में उनके खिलाफ हैं. हालांकि, यूरोपीय संघ के देशों से उनको तीखा जवाब मिला है. स्लोवेनियाई प्रधानमंत्री जेनेज़ जानसा ने कहा- "मुझे नहीं लगता कि यूरोप में कोई जानता भी है कि रूबल कैसे दिखते हैं, कोई भी रूबल में भुगतान नहीं करने वाला."
'रूसी गैस के लिए रूसी रूबल से हो भुगतान'
इस हफ्ते की शुरुआत में, पुतिन ने यह विचार शुरू किया कि क्रेमलिन के लिए पश्चिमी प्रतिबंधों और रूसी संपत्तियों को फ्रीज करने के कारण, वे "उन करंसीज के लिए विश्वास को कम करते हुए, अपनी करंसीज की विश्वसनीयता पर प्रभावी रूप से एक रेखा खींच रहे थे. इसलिए यूरो और डॉलर के बजाय अब पुतिन रूसी गैस के लिए रूसी रूबल चाहते हैं.
गिर गई है रूसी रूबल की कीमत
अर्थशास्त्रियों ने कहा कि यह कदम रूबल का समर्थन करने के लिए डिज़ाइन किया गया मालूम होता है, जो अन्य करंसीज के मुकाबले गिर गई है. दरअसल, जब रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था तब पश्चिमी देशों ने मास्को को प्रतिबंधों के जरिए जवाब दिया था.
'कॉन्ट्रैक्ट में पहले से तय होती है पेमेंट की करंसी'

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने रविवार यानि 18 जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आपात बैठक की. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद बुलाई गई. जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कई यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है. जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोपीय संध के प्रमुख देशों ने ट्रंप की इस धमकी की कड़ी निंदा की है.

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ रही है. अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय नीतियां विवादों में हैं, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की तुलना हिटलर की तानाशाही से की जा रही है. वेनेज़ुएला पर हमला करने और ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के बाद अमेरिका ने यूरोप के आठ NATO देशों पर टैरिफ लगाया है.

इस चुनाव में तकाईची अपनी कैबिनेट की मजबूत लोकप्रियता के सहारे चुनाव में उतर रही हैं. उनका कहना है कि वो ‘जिम्मेदार लेकिन आक्रामक’ आर्थिक नीतियों के लिए जनता का समर्थन चाहती हैं, साथ ही नए गठबंधन को भी स्थिर जनादेश दिलाना चाहती हैं. गौरतलब है कि ये चुनाव पिछले निचले सदन चुनाव के महज 18 महीने के भीतर हो रहा है. पिछला आम चुनाव अक्टूबर 2024 में हुआ था.










