
पीएम मोदी के दावोस सम्मेलन के इस भाषण और टेलीप्रॉम्प्टर की चर्चा क्यों हो रही है?
BBC
दावोस में सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कुछ देर व्यवधान हुआ जिसे लेकर कांग्रेस और कुछ अन्य लोगों ने तंज़ कसना शुरू कर दिया.
दावोस में सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कुछ देर व्यवधान हुआ जिसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और कुछ अन्य लोगों ने तंज़ कसना शुरू कर दिया.
सोमवार रात को पीएम मोदी के दिए भाषण के वीडियो में दिखता है कि एक जगह वो बार-बार अपनी बाईं ओर देखते हैं, और कुछ सेकेंड की चुप्पी के बाद वो फ़ोरम के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से पूछते हैं कि 'क्या उनकी और उनके दुभाषिये की आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही है.'
इसके बाद वो अपना भाषण दोबारा देने लगते हैं. भाषण के दौरान बाधा क्यों आई इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है, मगर सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं कि ऐसा टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से हुआ.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: भरत शर्मा
