
पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट: बचपन के किस्सों से राजनेता बनने के गुर तक, प्रधानमंत्री ने दिए 50 सवालों के जवाब
AajTak
पॉडकास्ट में पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में आपकी रिस्क टेकिंग एबिलिटी टाइम के साथ बढ़ रही है. प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है मेरी जो रिस्क टेकिंग कैपेसिटी है उसका अभी फुल यूटिलाइजेशन हुआ ही नहीं है, बहुत कम हुआ है. मेरी बहुत रिस्क टेकिंग कैपेसिटी शायद अनेक गुना ज्यादा होगी इसका कारण है कि मुझे परवाह ही नहीं है. मैंने अपने विषय में कभी सोचा ही नहीं है और जो खुद के लिए नहीं सोचता है उसके पास रिस्क टेकिंग कैपेसिटी का कोई यानी बेहिसाब होती है मेरा केस ऐसा है. आज मैं ये नहीं हूं कल ये नहीं रहूंगा तो मेरा क्या होगा कोई लेना देना ही नहीं मेरा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि यह उनका पहला पॉडकास्ट है. पीएम मोदी से बातचीत की Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ ने. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने निजी जीवन से लेकर राजनीति और भारत के भविष्य पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि राजनीति को अधिक से अधिक युवाओं की जरूरत है इसलिए युवाओं को इसे डर्टी नहीं समझना चाहिए बल्कि पॉलिटिक्स का हिस्सा बनना चाहिए. यहां पढ़ें पूरा इंटरव्यू:
प्रधानमंत्री मोदी- अब तक कितने पोस्ट पॉडकास्ट किए हैं आपने?
निखिल कामथ- 25 सर.
प्रधानमंत्री मोदी- 25
निखिल कामथ- हां, लेकिन हम महीने में एक रात करते हैं बस. हर महीने में एक दिन एक पॉडकास्ट और बाकी महीने कुछ नहीं करते.
प्रधानमंत्री मोदी- जिससे करना है उसको 1 महीने तक समय देकर उसको काफी कंफर्ट करते हैं.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया है. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.










