
पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई फोन पर चर्चा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया कोरोना संकट में मदद का भरोसा
Zee News
भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर मदद का भरोसा दिया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. दोनों नेताओं ने भारत में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा हुई, दोनों नेताओं के बीच उनके दोनों देशों में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा हुए. इस दौरान भारत के कोरोना की दूसरी लहर के असर को टीकाकरण के जरिए कम करने के प्रयास पर भी बातचीत हुई.More Related News
