
पादरी की करतूत: चर्च के फंड से 86 लाख रुपये चुराकर गे-पार्टियों और Drugs पर उड़ाए
Zee News
इटली में एक पादरी पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं कि लोगों का गुस्सा भड़क गया है. पुलिस का कहना है कि पादरी ने ड्रग्स और गे-पार्टियों के लिए चर्च से 86 लाख रुपए चुराए थे. 40 वर्षीय पादरी अपने घर से ड्रग्स रैकेट चलाता था. पादरी ने कई आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है.
रोम: इटली (Italy) में एक पादरी की करतूतों को लेकर भारी गुस्सा है. पादरी को चर्च फंड से 85,000 पाउंड (करीब 86 लाख रुपये) की धनराशि चुराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बात केवल इतनी नहीं है, चुराए गए पैसों का पादरी ने जो इस्तेमाल किया, उसे लेकर लोग ज्यादा भड़के हुए हैं. दरअसल, पादरी पर चुराए गए पैसों से अपने घर में गे-सेक्स पार्टी का आयोजन करने और ड्रग्स खरीदने का आरोप लगा है.
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार पादरी की पहचान 40 वर्षीय फादर फ्रांसेस्को स्पागनेसी (Father Francesco Spagnesi) के रूप में हुई है. आरोपी फ्रांसेस्को, फ्लोरेंस के पास प्रेटो के चर्च में कार्यरत है. दरअसल, इटली की पुलिस इन दिनों ड्रग्स रैकेट में शामिल सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसी दौरान पादरी का नाम सामने आया था.
