
पाकिस्तान से ग्राउंड रिपोर्ट: सीमा पर भड़के ससुरालवाले, पड़ोसी ने कहा- वो है India की एजेंट
AajTak
पाकिस्तान में AajTak की टीम सीमा हैदर के ससुराल पहुंची. जहां परिवार से लेकर पड़ोसी तक सीमा के भारत आने पर बेहद नाराज हैं. सीमा के पड़ोसी ने कहा कि उन्हें उसके पहले पति गुलाम हैदर के लिए बुरा लग रहा है, वहीं दूसरे ने कहा कि वो भारतीय एजेंट है, क्योंकि 2019 से पहले उसे किसी ने यहां नहीं देखा था.
हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक इस वक्त सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में है. ऐसे में आज तक की टीम जकोबाबाद में उस घर तक पहुंची जहां सीमा हैदर का ससुराल है. वहां स्थानीय लोगों ने सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. सीमा के एक पड़ोसी ने तो उस पर इंडियन एजेंट होने का भी आरोप लगाया है.
वहां एक पड़ोसी ने AajTak को बताया, ''सीमा हैदर पहले अपने परिवार के साथ हमारे यहां रहती थी. बहुत अच्छी लड़की थी. आना-जाना लगा रहता था, हमें नहीं पता था कि ऐसे चली जाएगी. वो यहीं पीछे गली में रहती थी. उसका पति सऊदी चला गया था.''
उस पड़ोसी ने कहा, ''मुझे उसके पति गुलाम हैदर के लिए बुरा लगता है, वो उसे हर महीने एक लाख रुपये भेजता था.' उस व्यक्ति ने कहा, 'यहां मोबाइल नहीं था. जब वो कराची गई तब गुलाम हैदर ने उसको मोबाइल खरीदकर दिया ताकि वो सऊदी में उससे बात कर सके. सीमा हैदर निकाह के बाद कुछ दिन ही यहां रही थी.''
वहीं, एक अन्य पड़ोसी इमरान ने कहा, ''गुलाम हैदर के माता-पिता यहां रहते हैं. हमारी मुलाक़ात सीमा से नहीं हुई कभी. लेकिन जब भी गुलाम गांव आता था तो फोन पर सीमा हैदर की फोटो दिखाता था.' '
उसने कहा, 'सीमा हैदर पहले यहां घूमती-फिरती थी. लोगों को यही पता था कि उसका शौहर बाहर दुबई में रहता है. जब खबर मीडिया में आई कि सीमा हैदर पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंच चुकी है, तब हम यह देख कर चौंक गए. हमें लगा की सीमा पाकिस्तान से हिन्दुस्तान क्यों चली गई.'
इमरान ने बताया कि सीमा का शौहर 4 साल से बाहर रहता है और मुझे तो उस पर दया आती है. उसे सीमा को परिवार वालों के साथ रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोगों को तो यह भी शक है कि वो इंडियन एजेंट है क्योंकि 2019 से ही इस इलाके में नजर आई है. इसके पहले वो कहां थी यह बात किसी को नहीं पता.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.









