
पाकिस्तान में फिर श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले का खतरा? स्टेडियम पहुंचे गृहमंत्री नकवी
AajTak
पाकिस्तान में हालिया आतंकी घटनाओं के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर कदम उठाए गए हैं. पीसीबी चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खुद टीम से मिलकर सुरक्षा का आश्वासन दिया. पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगान तालिबान पर टीटीपी को शरण देने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हाल ही में आतंकी हमले के बाद दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ‘फूलप्रूफ सुरक्षा’ का आश्वासन दिया.
पाकिस्तान ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी जमीन का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को आतंकी गतिविधियों के लिए करने दिया. दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब दोहा में शांति वार्ता विफल रही और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के भीतर स्थित टीटीपी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इस्लामाबाद कोर्ट के पास सुसाइड अटैक, आग का गोला बनी कार... धमाके में 12 की मौत
12 लोगों की हुई मौत
मंगलवार को इस्लामाबाद के एक न्यायिक परिसर के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए और कई घायल हुए. वहीं, उत्तरी पाकिस्तान के वाना इलाके में वाना कैडेट कॉलेज पर आतंकी हमले की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया और करीब 300 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया.
सूचना मंत्री अता तारार ने कहा कि अगर सुरक्षा बलों ने तेजी से कार्रवाई नहीं की होती, तो पाकिस्तान को 2018 के पेशावर स्कूल हमले जैसा बड़ा हादसा झेलना पड़ सकता था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












