
पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में डर का माहौल, इस्लामाबाद धमाके के बाद लिया ये एक्शन
AajTak
ऑस्ट्रेलिया का सुरक्षा दल पाकिस्तान में जनवरी में होने वाली टी20 सीरीज के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच कर रहा है. यह कदम इस्लामाबाद में हाल के धमाके के बाद लिया गया है. प्रतिनिधिमंडल स्टेडियम, टीम होटल और यात्रा मार्ग की जांच कर रहा है और पीसीबी व सुरक्षा एजेंसियों से लगातार बैठकें कर रहा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का एक प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंच गया है ताकि जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा ले सके. यह कदम इस्लामाबाद में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद बढ़ी चिंता को देखते हुए उठाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा करेगा, जो दो हिस्सों में होगा. पहले हिस्से में जनवरी में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि दूसरा चरण मार्च में तीन एक–दिवसीय मुकाबलों का होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर स्थान और तारीखें घोषित नहीं की हैं, लेकिन माना जा रहा है कि तीनों मैच लाहौर में ही होंगे.
यह भी पढ़ें: अब सिर्फ हिटमैन नहीं, ‘SIX सम्राट’ कहिए… ये धमाका आफरीदी को रोहित का पैगाम था!
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में डर का माहौल
आए हुए प्रतिनिधिमंडल में एक स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रतिनिधि और ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के अधिकारी शामिल हैं. अपनी यात्रा के दौरान वे पहले ही पीसीबी अध्यक्ष और संघीय गृहमंत्री मोहसिन नकवी से मिल चुके हैं. बैठक में सुरक्षा प्रबंध, तैयारी और जोखिम प्रबंधन पर चर्चा की गई.
उनकी यह समीक्षा इस्लामाबाद में हुए उस घातक धमाके के बाद की जा रही है, जिसमें न्यायिक परिसर के पास हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें कई वकील शामिल थे. इस हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











