
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को झटका, एक साथ 7 सदस्य कोरोना के शिकार
Zee News
England vs Pakistan: इंग्लैंड बोर्ड की ओर से कहा गया है कि, 'जो खिलाड़ी कोरोना के शिकार हुए हैं, वे प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ आइसोलशन में रहेंगे.
लंदन: इंग्लैंड-पाकिस्तान (England-Pakistan) व्हाइट बॉल सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ी झटका लगा है. इंग्लैंड टीम के 7 रुक्न कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) पाए गए हैं. इंग्लैंड बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी जानकी शेयर की. इंग्लैंड बोर्ड (ECB) ने बाताया कि इंग्लैंड की वनडे टीम में 3 खिलाड़ी और 4 कर्मचारी कोरोना के शिकार हो गए हैं. इस सूतरे हाल में किस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे. The Royal London ODIs and the Vitality IT20s against Pakistan will go ahead. Ben Stokes will return to England duties and captain the squad – which will be named in the next few hours. अब जल्द ही इंग्लैंड-पाकिस्तान (England-Pakistan) व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टीम का ऐलान किया जाएगा. इंग्लैंड बोर्ड की ओर से कहा गया है कि, 'जो खिलाड़ी कोरोना के शिकार हुए हैं, वे प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ आइसोलशन में रहेंगे. टीम के दूसरे खिलाड़ी भी उनके नजदीक रहे हैं. ऐसे में वे भी आइसोलेशन में रहेंगे.'
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










