
पाकिस्तानी टीम के स्टार क्रिकेटर पर ICC ने लिया एक्शन... टी20 मैच में की थी ऐसी हरकत
AajTak
पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर मैदान पर खेल भावना का उल्लंघन करते रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में भी एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की फील्ड अंपायर संग बहस हो गई थी, जिसके चलते उस पर एक्शन लिया गया है.
पाकिस्तानी टीम ने हालिया दिनों में टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. सलमान आगा की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में 6 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा थर्ड अंपायर के विवादित फैसले की हुई थी, जिसने मुकाबले का पूरा माहौल बदल दिया था.
उस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का कैच पाकिस्तानी फील्डर फखर जमां ने लपका था, जिसे तीसरे अंपायर राशिद रियाज ने रिप्ले देखने के बाद नकार दिया था. इस फैसले पर फखर ने ऑन-फील्ड अंपायर से बहस शुरू कर दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फखर जमां पर एक्शन पर लिया है. आईसीसी का मानना है कि फखर ने खिलाड़ियों एवं सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया. इसके चलते फखर पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया है. साथ ही उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है.
वहीं उन पर अनुशासनात्मक आरोप लगाने का काम मैदानी अंपायरों अहसान रजा और आसिफ याकूब, तीसरे अंपायर राशिद रियाज एवं चौथे अंपायर फैसल आफरीदी ने किया. फखर ने अपराध स्वीकार कर लिया और जुर्माने को भी स्वीकारा, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
लेवल-1 अपराध के तहत खिलाड़ी को चेतावनी दी जा सकती है. या उस पर फाइन लगाया जा सकता है या 1-2 डिमेरिट प्वाइंट प्लेयर्स के खाते में जोड़े जा सकते हैं. फाइनल में भले ही पाकिस्तान चैम्पियन बना, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला और फखर जमां पर लगाया गया यह जुर्माना सबसे बड़ी चर्चा बनकर उभरा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












