
'पहली बॉल से बाउंड्री ढूंढ़ना टीम इंडिया की नई रणनीति', भारत की जीत पर गदगद गावस्कर
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत की तारीफ की है. उन्होंने टीम की नई रणनीति, विशेषकर पहली गेंद से आक्रामक खेल और स्पिन गेंदबाजी की भूमिका को अहम बताया. गावस्कर ने कहा कि यह जीत टीम की मंशा और आत्मविश्वास को दर्शाती है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और जन्मदिन पर खेली गई पारी को भी खास तोहफा बताया.
भारत की पाकिस्तान पर जोरदार जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि यह जीत न सिर्फ जीत का अंतर दिखाती है बल्कि आने वाले पूरे टूर्नामेंट के लिए भारत की मंशा और रणनीति को भी साफ करती है.
गावस्कर ने कहा, 'यह शानदार जीत है. देखिए कितने ओवर बाकी रहते हुए भारत ने लक्ष्य हासिल कर लिया. गेंदबाजी में स्पिनर्स ने कमाल किया और बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास के साथ रन चेज पूरा किया. यह आगे के मैचों के लिए अच्छा संकेत है.'
'पहली ही बॉल से बाउंड्री ढूंढना नई रणनीति'
जब पूछा गया कि क्या भारत ने इस जीत से पाकिस्तान और बाकी क्रिकेट जगत को संदेश दिया है, तो गावस्कर ने कहा, 'बिल्कुल, भारत ने दिखाया है कि नई रणनीति यही है- पहली ही गेंद से बाउंड्री ढूंढ़ना. जब आपके पास अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाज सात-आठ नंबर पर हों तो टॉप ऑर्डर को खुलकर खेलने की पूरी छूट मिलती है. यही वजह है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसी जोड़ी बिना डर के खेल रही है.'
'पाकिस्तान ने 10 ओवर डॉट खेले, ये भारत की फील्डिंग का कमाल
भारत की स्पिन तिकड़ी पर गावस्कर ने कहा, 'कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शायद इस समय दुनिया की सबसे खतरनाक तिकड़ी हैं. इनके पास अलग-अलग किस्म की गेंदबाजी है. इन्हें टर्निंग पिच की जरूरत नहीं होती, सिर्फ थोड़ी धीमी पिच ही काफी है.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











