पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र कल, सिख विरोधी दंगों के मामले पर कांग्रेस-अकाली दल आमने सामने
AajTak
सोमवार को होने वाले सत्र से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा कि सिख विरोधी दंगों की निंदा और गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी एक प्रस्ताव लाया जाना चाहिए. शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने दंगों के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कृषि कानूनों के अलावा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर प्रस्ताव लाने के लिए 8 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सोमवार को होने वाले इस सत्र में हंगामा होने के आसार हैं. इसमें तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी मांग पर प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा केंद्र की उस अधिसूचना को वापस लेने के लिए भी प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसमें बीएसएफ के ज्यूरिडिक्शन का विस्तार किया गया है. हालांकि पंजाब में विपक्षी शिरोमणि अकाली दल और सत्तारूढ़ कांग्रेस सिख विरोधी दंगों और बेअदबी के मामलों पर पहले से ही आमने-सामने हैं.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.