
पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी को लखीमपुर खीरी जाने की नहीं मिली इजाजत; गवर्नर को सौंपा मेमोरेंडम
Zee News
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को राजभवन में गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत और पूरे घटना की जांच कर इंसाफ करने का मुतालबा किया गया है.
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को राजभवन में गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें एक मेेमोरेंडम सौंपा. मेमोरेंडम में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत और पूरे घटना की जांच कर इंसाफ करने का मुतालबा किया गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के जरिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों को भी वापस लेने की मांग की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी के साथ उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए अनुमति देने से मना कर दिया. इस धारा के तहत पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहती है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखीमपुर दौरे से पहले इतवार को किसानों और भाजपा नेता की गाड़ी से हुई दुर्घटना के बाद हुए हिंसक झड़प में आठ लोगों की मौत हो गई थी. महलूकीन में किसान और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. Submitted a detailed memorandum to Punjab Governor Banwarilal Purohit at Raj Bhawan along with my Cabinet colleagues to further send the same to PM for ensuring justice in the Lakhimpur incident and also reiterated the need to urgently repeal the three farm laws.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










