
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेंगे सिद्धू? हाईकमान से मुलाकात आज
Zee News
नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली आने का एक कारण ये भी माना जा रहा है कि सिद्धू का बीते दिनों अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफा अभी तक हाईकमान के पास ही है ऐसे में हो सकता है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले लें.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पहली बार आज यानी 14 अक्टूबर को दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात करेंगे. शाम छह बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) के निवास पर हरीश रावत (Harish Rawat) और वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस पद से अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं. Sh. Navjot Singh Sidhu, President Punjab Congress will be meeting me and Sh. Venugopal ji for discussion on certain organisational matters pertaining to Punjab Pardesh Congress Committee at Venugopal ji's office on 14th October at 6 PM.
हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 14 अक्टूबर को मुझसे और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान कांग्रेस कमेटी से संबंधित कुछ संगठनात्मक मामलों पर चर्चा होगी.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










