
न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कही ये बात
Zee News
Corona in India: भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजश्ता 24 घंट में 126789 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 684 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन लगा दिया है और ये बैन अस्थाई तौर लगाई गई है. New Zealand PM Jacinda Ardern temporarily suspends entry for all travellers from India, including its own citizens, following a high number of positive cases arriving from there. The suspension starts on April 11 and will be in place until April 28: Reuters न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन (PM Jacinda Ardern) ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि मुल्क में 11 अप्रैल से भारत से आने वाले यात्रियों की एंट्री पर बैन रहेगी. बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड सरकार का ये आदेश 28 अप्रैल तक लागू रहेगा. अब 11 अप्रैल के बाद न्यूजीलैंड के नागक्रिक भी भारत से अपने मुल्क का सफर नहीं सकेंगे.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










