
नागपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, AI की मदद से गिरफ्तार हुआ आरोपी ट्रक ड्राइवर
AajTak
महाराष्ट्र के नागपुर में एक हृदयविदारक हादसे के एक हफ्ते बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह वही मामला है जिसमें एक पति सड़क हादसे के बाद अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाने के लिए मजबूर हो गया था.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक हृदयविदारक हादसे के एक हफ्ते बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह वही मामला है जिसमें एक पति सड़क हादसे के बाद अपनी पत्नी का शव मोटरसाइकिल से बांधकर ले जाने के लिए मजबूर हो गया था.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर लोगों के दिल दहल गए थे.
जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर अमित यादव अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ बाइक से जा रहे थे. अचानक तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
हादसे में ग्यारसी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ फरार हो गया. अमित ने कई राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी नहीं रुका.
इसके बाद मजबूरन अमित ने अपनी पत्नी के शव को बाइक से बांधा और घर की ओर रवाना हो गए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
इस घटना के बाद देवलापार पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ट्रक और उसके ड्राइवर की पहचान करना थी. शुरुआत में कोई सुराग हाथ नहीं लगा, लेकिन पुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











