
नहाने जाने से पहले गैस और बिजली गीजर से जुड़ी ये गलती न करें वरना हो सकता है हादसा
AajTak
सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए बाथरूम में बिजली के गीजर व गैस गीजर हर कोई इस्तेमाल करता है लेकिन इसमें थोड़ी सी लापरवाही से आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि इनको इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
सर्दियां शुरू हो गई हैं और अब लोग हाथ मुंह धोने और नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं . वहीं, इलेक्ट्रिक गीजर के साथ-साथ अब एलपीजी गीजर का भी चलन बढ़ गया है और ऐसे में लगातार गीजर से होने वाले हादसे भी सामने आ रहे हैं, कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां नहाते समय कोई बेहोश हो जाता है और कई ऐसे मामले भी आए हैं जहां जान तक चली गई है.
हमने इस पर मेरठ में गीजर बेचने, रिपेयर और सर्विस करने वाले एक्सपर्ट्स लोगों से बात की कि आखिर इन हादसों से कैसे बचा जा सकता है और एलपीजी गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर को किस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए ,क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
सबसे पहले हमने बात की मेरठ के रहने वाले हारून से जो की गीजर बेचते हैं, रिपेयर करते हैं और सर्विस देते हैं. उन्होंने बताया कि गीजर से हादसे नहीं होते हैं बल्कि लापरवाही से हादसे सामने आते हैं . इलेक्ट्रिक गीजर के मुकाबले में जो गैस गीजर तुरंत ही गर्म पानी देता है, इसमें पानी स्टोर करने की जरूरत नहीं होती और एक सिलेंडर काफी दिन तक चल जाता है. गैस गीजर को अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत बेहतर है इलेक्ट्रिक गीजर से, लेकिन इसका रखरखाव भी जरूरी है, समय पर इसकी सर्विस होनी चाहिए.
बहुत सारे लोग ऐसा करते हैं कि सर्दियों में गीजर लगवाते हैं और फिर जब सर्दियां चली जाती हैं तो गीजर को ऐसे ही छोड़ देते हैं और जब दोबारा सर्दी शुरू होती है तो दोबारा से बिना उसकी सर्विस किए ही उसको इस्तेमाल करने लगते हैं. उसमें बहुत सारे कीड़े पतंगे भी जा सकते हैं उसके पाइप भी ब्लॉक हो जाते हैं.
हमेशा ब्रांडेड गैस गीजर इस्तेमाल करना चाहिए. सेल भी हर साल नई डालनी चाहिए. अगर गैस गीजर इस्तेमाल में नहीं आ रहा है तो उसके सेल निकाल कर रख देने चाहिए .सेल भी हमेशा अच्छी कंपनी के ही लगाने चाहिए . उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आने और जाने के लिए सुविधा होनी चाहिए, बाथरूम बंद नहीं होना चाहिए. जब गैस गीजर चलता है तो उसमें ऊपर से हीट निकलती है जिससे ऑक्सीजन खत्म हो जाती है. गैस गीजर को चलाने पर लगातार आग जलती है और उससे ही पानी गर्म होता है. समय पर सर्विस न करने से हादसे सामने आते हैं जैसे AC की सर्विस हर साल कराई जाती है, ऐसे ही गीजर की सर्विस भी होनी चाहिए .
उन्होंने गीजर को दिखाते हुए बताया कि कभी भी लंबे पाइप इसमें नहीं लगाए जाने चाहिए. गैस गीजर में सिलेंडर की दूरी ज्यादा नहीं हो. लंबे इस्तेमाल से पाइप भी खराब हो जाते हैं. समय-समय पर पाइप भी बदलना चाहिए. लोग टाइम पर पाइप नहीं बदलते हैं जिससे हादसे हो जाते हैं. गैस गीजर में आग लगने की संभावना बहुत कम होती है क्योंकि उसमें लीकेज होने पर तुरंत गैस बंद हो जाती है, गैस गीजर में हमेशा दम घुटने के मामले ही सामने आते हैं. उनका कहना है कि हमेशा कंपनी के रेगुलेटर ही इस्तेमाल करने चाहिए जो गैस को गैस गीजर तक पहुंचाते हैं और सरकारी ISI पाइप ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










