
'धोनी को जितना खेलना था उससे ज्यादा खेल लिया...' पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के लीग का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इसी बीच, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया. जहां आखिरी पायदान की सीएसके ने तालिका में शीर्ष पर रही गुजरात टाइटन्स (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के लीग का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इसी बीच, रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया. जहां आखिरी पायदान की सीएसके ने तालिका में शीर्ष पर रही गुजरात टाइटन्स (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं. मैच के बाद धोनी ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने क्रिकेट छोड़ दिया है, और यह भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आऊंगा.'
धोनी के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है और प्रशंसकों से लेकर विशेषज्ञों तक को उनके 2026 में आईपीएल में लौटने को लेकर असमंजस में डाल दिया है. 43 वर्षीय धोनी ने इस लीग में 18 वर्षों तक खेला है.हालांकि, इस साल आईपीएल में CSK के खराब प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके संन्यास को लेकर बहस शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: 'अलविदा नहीं कह रहा, न ये कह रहा कि लौटूंगा...', IPL खेलने के सवाल पर बोले महेंद्र सिंह धोनी
धोनी के संन्यास पर क्या बोले मुरली कार्तिक
इसी विषय पर बोलते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने कहा कि अब धोनी के संन्यास लेने का सही समय हो सकता है. धोनी ने बतौर कप्तान पांच आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन अब कमेंटेटर बन चुके कार्तिक का मानना है कि धोनी ने जितना खेलना चाहिए था, उससे ज्यादा खेल लिया है.
कार्तिक ने कहा, 'जितना दुनिया धोनी को पसंद करती है, जितना हम चाहते हैं कि कुछ चीज़ें कभी खत्म न हों — जैसे हम नहीं चाहते कि अमिताभ बच्चन कभी एक्टिंग छोड़ें या सचिन तेंदुलकर का करियर खत्म हो- लेकिन एक दिन तो आना ही है जब उन्हें जाना होता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप चाहते नहीं कि आपको बाहर का रास्ता दिखाया जाए. आप नहीं चाहते कि जो लोग आपसे प्यार करते हैं वो भी कहने लगें कि 'अब बहुत हुआ, आपने ज्यादा समय ले लिया है.













