
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा कोरोना, माउंट एवरेस्ट पर मिला पहला पॉजिटिव मरीज
AajTak
जानकारी के मुताबिक माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प में ठहरे एक पर्वतारोही के संक्रमित होने की खबर है. जिसके बाद उसे हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक अस्पताल में ले जाया गया.
कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण अब दुनिया की सबसे ऊंची जगह, एवरेस्ट की चोटी पर भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प में ठहरे एक पर्वतारोही के संक्रमित होने की खबर है. जिसके बाद उसे हेलिकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक अस्पताल में ले जाया गया. एरलेंड नेस नाम के पर्वतारोही ने शुक्रवार को मीडिया एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि वो बीती 15 अप्रैल को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नेस ने कहा कि जिसके बाद गुरुवार को एक और टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी और वह अब नेपाल में एक स्थानीय परिवार के साथ रह रहे हैं. इस मामले में एक गाइड ऑस्ट्रियन लुकास फर्नबैश ने इसे संकट का प्रतीक बताते हुए चेतावनी दी. फर्नबैश ने कहा कि अगर सबकी जांच कर तत्काल एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो बेस कैंप में मौजूद हजारों पर्वतारोहियों, गाइड, सहायकों में कोरोना संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने कहा कि हमें फिलहाल इमरजेंसी हालात में बेस कैंप में बड़े पैमाने पर जांच करनी चाहिए जिसमें जल्द से जल्द सभी की जांच होनी चाहिए. वहीं फर्नबैश ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए और इसे फैलने से रोकने के लिए सभी पर्वतारोही दलों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए और उनके बीच कोई भी संपर्क नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कदम तत्काल प्रभाव उठाने की जरूरत है, वरना बहुत देर हो जाएगी.
पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











