
दीप्ति शर्मा रनआउट मामला: हर्षा भोगले के ट्वीट पर भड़के बेन स्टोक्स, छिड़ी ट्विटर वॉर
AajTak
दीप्ति शर्मा रनआउट मामला अभी तक पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. हर्षा भोगले ने जो लगातार ट्वीट किए थे, उसपर अब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जवाब दिया है. बेन स्टोक्स ने हर्षा भोगले के तर्कों पर आपत्ति जाहिर की है. दोनों के बीच छिड़ी यह ट्विटर वॉर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ काफी सुर्खियों में रही थी. भारत ने यहां 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा था. लेकिन लॉर्ड्स में खेला गया आखिरी वनडे मैच एक रनआउट की वजह से विवादों में रहा. दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को ‘मांकड़िंग’ रनआउट किया था.
शुक्रवार को भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मसले पर एक लंबा कमेंट लिखा था, जो काफी वायरल हुआ था. हर्षा भोगले ने अपने इस कमेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सोच और परवरिश को शामिल कर लिया था. अब हर्षा भोगले के इस ट्वीट पर इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जवाब दिया है.
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने लिखा कि हर्षा, मांकड़ के विषय पर लोगों के दिए ओपिनियन पर आप कल्चर को लेकर आ रहे हैं? बेन स्टोक्स ने एक और ट्वीट में लिखा कि 2019 वर्ल्डकप के फाइनल को 2 साल से अधिक हो गया है, आजतक मैं उस फाइनल को लेकर कई तरह के मैसेज रिसीव करता हूं जिसमें से भारतीय फैन्स के मैसेज भी हैं. क्या इससे आपको दिक्कत होती है?
Harsha … bringing culture into peoples opinion over a Mankad? https://t.co/QNyY8K59kP
एक अन्य ट्वीट में बेन स्टोक्स ने लिखा कि क्या ये कल्चर से जुड़ी चीज़ है? बिल्कुल नहीं, दुनियाभर से मुझे ओवरथ्रो के लिए मैसेज आते हैं, इसी तरह लोग मांकड़िंग को लेकर दुनियाभर से अलग-अलग बात को लेकर मैसेज भेज रहे हैं, सिर्फ इंग्लिश लोग ही ऐसा नहीं कर रहे हैं. हर्षा भोगले ने लिखा था क्या मैसेज? आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा के उस रनआउट पर काफी बवाल हुआ था, लंबे वक्त तक अलग-अलग कमेंट आए. और अब बीते दिन हर्षा भोगले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 8 ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने विस्तार से इंग्लैंड द्वारा की गई आलोचना की निंदा की थी. साथ ही कहा था कि इंग्लैंड की सोच में है कि वो चाहते हैं दुनिया उनके हिसाब से ही सोचे.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










