
दिल्ली सरकार के 'देश के मेंटर' कार्यक्रम के के ब्रांड अंबेसेडर होंगे सोनू सूद, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
Zee News
आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे है, पॉलिटिक्स में आइए. लेकिन किसी अच्छे काम के लिए ये जरूरी नहीं है.
नई दिल्ली: एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) के साथ मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सोनू सूद दिल्ली हुकूमत के 'देश का मेंटोर्स' कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे. Delhi CM Arvind Kejriwal and actor Sonu Sood address a joint press conference सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज सोनू सूद पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं. हर कोई जो उनके घर पर मदद मांगने के लिए आता है, सोनू सूद उनकी मदद करते हैं. आज इतनी सारी सरकारें हैं, जो कुछ नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) में जो अच्छे काम कर रहे हैं, उसके लिए हमने सोनू सूद से बातचीत की है. Sonu Sood ji has agreed to become the brand ambassador of our 'Desh Ke Mentors' program which will be launched soon: Delhi CM
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










