
दर्शकों ने कसीं फब्तियां तो भड़के विराट कोहली, लौटकर घूरने लगे, मेलबर्न टेस्ट के दौरान विवाद, देखें Video
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में विराट कोहली फिर विवादों में घिर गए. विराट महज 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते वक्त जब दर्शकों ने उनपर फब्तियां कसी तो वे भड़क गए और उनसे लौटकर उन्हें घूरने लगे. स्थानीय अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा. इससे पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कॉस्टंट्स को धक्का मारने के कारण विराट पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगा था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












