
दफ्तर में बैठकर बॉलीवुड सॉन्ग गाने की मिली सजा, नांदेड़ में अफसर निलंबित
AajTak
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के उमरी में तैनात तहसीलदार प्रशांत थोराट को ट्रांसफर के बाद विदाई समारोह में कुर्सी पर बैठकर बॉलीवुड गाना गाना भारी पड़ गया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसे अफसरशाही की गरिमा के खिलाफ बताया. मामले की जांच के बाद नांदेड़ कलेक्टर ने रिपोर्ट भेजी और विभागीय कार्रवाई में शनिवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया.
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के उमरी में कार्यरत तहसीलदार प्रशांत थोराट को केवल एक गाना गाना भारी पड़ गया. दरअसल, विदाई समारोह में आधिकारिक कुर्सी पर बैठकर उन्होंने बॉलीवुड फिल्म याराना का मशहूर गाना ‘यारा तेरी यारी को’ गाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और थोराट को निलंबन की कार्रवाई झेलनी पड़ी.
गाना गाने पर अधिकारी सस्पेंड
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक थोराट का ट्रांसफर नांदेड़ जिले के उमरी तहसील से लातूर जिले के रेणापुर तहसील में हुआ था. वो 30 जुलाई को ही नई पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण कर चुके थे. इसके बाद 8 अगस्त को उमरी तहसील कार्यालय में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वो कुर्सी पर बैठकर गाना गाने लगे और कर्मचारी तालियां बजाकर साथ देते दिखे.
लेकिन यह हल्का-फुल्का पल थोराट के करियर के लिए भारी साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे अनुशासनहीनता और अफसरशाही की गरिमा के विपरीत बताया. मामले की गंभीरता को देखते हुए नांदेड़ कलेक्टर ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी.
राजस्व आयुक्त ने की कार्रवाई
रिपोर्ट में कहा गया कि थोराट का यह कृत्य महाराष्ट्र सिविल सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स, 1979 का उल्लंघन है और इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. रिपोर्ट के आधार पर मराठवाड़ा संभाग के राजस्व आयुक्त जितेंद्र पापलकर ने शनिवार को थोराट के निलंबन का आदेश जारी कर दिया.

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली-NCR की हवाई सुरक्षा पूरी तरह हाई अलर्ट पर रही. भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक हर गतिविधि पर नजर रखी. सेना, नौसेना, दिल्ली पुलिस, SPG और NSG समेत कई एजेंसियों के समन्वय से राजधानी के आसमान को सुरक्षित रखा गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.










