
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: BJP ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, इन्हें मिली जगह
AajTak
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों को दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले दोपहर में बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी, मिथुन चक्रवर्ती का नाम स्टार प्रचारको में शामिल है.
उम्मीदवारों की लिस्ट भी हो रही जारी त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों को दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें सिम्ना (ST) से बिनोद देबबर्मा, मंदाईबाजार (ST) से तरित देबबर्मा, सूर्यमणीनगर से राम प्रसाद पॉल, कृष्णपुर (ST) से बिकास देबबर्मा, कारबुक (ST) से अशीम त्रिपुरा, करमछरा (ST) से ब्रज लाल त्रिपुरा का नाम है. इससे पहले दोपहर में बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. अभी एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है.16 फरवरी को विधानसभा चुनाव बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान है. बीजेपी ने यहां पुरानी सहयोगी आईपीएफटी के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. गठबंधन में जूनियर पार्टनर को पांच सीटें दी हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सीएम साहा टाउन बारडोवली से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर उन्होंने पिछले साल हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले दिन में दिल्ली में बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पार्टी की पहली सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है. साहा ने कहा था कि बाकी सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.
बीजेपी ने 2018 का विधानसभा चुनाव इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ मिलकर लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने क्रमशः 48 और 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन ने 43 सीटें जीतकर 25 साल पुराने वाम मोर्चा शासन को सत्ता से हटा दिया था. राज्य में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सत्ता में आ गया था. भाजपा को 35 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिलीं थीं.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.








