
तीन बच्चों की मां को भारी पड़ा रोमांच का शौक, बिना Safety Rope के लगा दी 82 फीट से छलांग, मौत
Zee News
कजाकिस्तान में रहने वाली एक महिला को रोमांच का शौक बहुत भारी पड़ा. ‘फ्री-फ्लाइंग’ स्पोर्ट्स का आनंद लेने के चक्कर में महिला की मौत हो गई. तीन बच्चों की मां ने सेफ्टी रोप पर ध्यान दिए बिना 82 फीट से छलांग लगा दी और नीचे गिरने के चलते उसकी मौत हो गई.
नूरसुल्तान: रोमांच के शौक की कीमत एक महिला (Woman) को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. तीन बच्चों की मां ‘फ्री-फ्लाइंग’ स्पोर्ट्स (Free-Flying Extreme Sport) का आनंद उठाने गई थी, लेकिन एक गलती के चलते उसकी मौत हो गई. दरअसल, महिला सेफ्टी रोप के बिना ही होटल की छत से कूद गई और सीधे नीचे आ गिरी. उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर जान नहीं बचा पाए. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय येवगेनिया लियोन्टीवा (Yevgenia Leontyeva) रोमांच के अपने शौक को पूरा करने के लिए कजाकिस्तान के कारागांडा (Karaganda, Kazakhstan) स्थित एक होटल की छत पर गयी थीं. उनके साथ स्पोर्ट्स आयोजित करवाने वाले ट्रेंड लोग भी थे, इसके बावजूद एक बड़ी गलती हो गई. येवगेनिया ने सेफ्टी रोप अटैच किया बिना ही 82 फीट से छलांग लगा दी.
