
तालिबान का महिला विरोधी चेहरा फिर आया सामने, पाबंदी लगाने के लिए बनाया अलग मंत्रालय
Zee News
तालिबानियों ने एक और महिला विरोधी फैसला लिया है. काबुल स्थित महिला मामलों का मंत्रालय को अब तालिबान ने पाबंदी मंत्रालय बना दिया है.
काबुल: अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों ने कभी महिला मामलों का मंत्रालय रहे एक भवन से शनिवार को वर्ल्ड बैंक के कार्यक्रम के कर्मचारियों को जबरन बाहर कर दिया. अब इस भवन में तालिबानी लोग ‘सदाचार प्रचार एवं अवगुण रोकथाम’ मंत्रालय स्थापित कर रहे हैं.
काबुल पर कब्जे के बाद सरकार में आने के महज एक महीने बाद तालिबान ने महिलाओं के अधिकारों पर पाबंदी लगाने वाला यह एक और नया कदम उठाया है. तालिबान ने 1990 के दशक में अपने शासनकाल के दौरान बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया था और उनके सार्वजनिक जीवन पर पाबंदी लगा दी थी.
More Related News
