
ताइवान के लोग बोल रहे 'मैं भी यूक्रेनी', मदद के लिए जुटाया 77 करोड़ चंदा, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी देंगे वेतन
AajTak
Ukraine Russia War: रूसी हमलों को 12 दिन से झेल रहे यूक्रेन की मदद के लिए अब यूरोपीय देशों के साथ एशियाई देश भी आगे आ रहे हैं. एक दिन पहले जहां चीन ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की थी. वहीं ताइवान ने युद्ध से प्रभावित यूक्रेनियों की मदद के लिए आर्थिक मदद और राहत सामग्री भेजने की बात कही है.
रूस के हमलों से प्रभावित होकर पलायन करने वाले यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए अब ताइवान भी आगे आ गया है. विदेश मंत्री जेशेफ वू ने बताया कि ताइवान के लोगों ने यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए 10.6 मिलियन डॉलर (77 करोड़ रुपये ) से अधिक दान किए हैं. पोलैंड में ताइवान के प्रतिनिधि कार्यालय पहली किस्त के तौर पर 3.55 मिलियन डॉलर (करीब 27.50 करोड़ रुपये) एक शरणार्थी एजेंसी को देगा. इसके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन, उपराष्ट्रपति विलियम लाई और प्रीमियर सु त्सेंग-चांग ने कहा है कि वे यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए एक-एक महीने का वेतन देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










