
तस्वीरें बोल रही हैं… क्या विराट कोहली-रोहित शार्मा आखिरी बार वनडे में दिखेंगे, इस दौरे से खत्म हो जाएगा करियर?
AajTak
Virat Kohli and Rohit Sharma ODI retirement news: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट के ऑफ-सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं. सोशल मीडिया पर कोहली की ‘सॉल्ट एंड पेपर’ दाढ़ी और रोहित की छुट्टियों की तस्वीरों ने अफ़वाहों को हवा दी है कि दोनों का वनडे करियर अब अंतिम मोड़ पर है.
Virat Kohli and Rohit Sharma ODI retirement news: भारतीय क्रिकेट के ऑफ-सीजन का क्लासिक मंजर! टीम आराम मोड में, फैन्स उंगलियां मरोड़ते हुए इंतजार में... और अफवाहों की भट्ठी सड़क किनारे ठेले वाले के तंदूर की तरह तपने लगती है. इस बार भी वही हुआ. इंग्लैंड दौरे के बाद एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा सुर्खियों के केंद्र में हैं. चर्चा का विषय- क्या विराट के सफेद होते बाल और रोहित की छुट्टियों की बेफिक्र तस्वीरें उनके वनडे करियर के अंत का संकेत हैं?
लंदन में कोहली की वायरल तस्वीर, जिसमें वह ‘सॉल्ट एंड पेपर’ दाढ़ी में दिखे, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. फैन्स ने अपने बचपन के हीरो की 'कम होती लौ' पर अफसोस जताया और इसे रिटायरमेंट की गिनती शुरू होने का इशारा मान लिया.. क्योंकि कोहली ने हाल में मजाक में कहा था कि उनका सफेद होता दाढ़ी वाला लुक उनके टेस्ट करियर के ढलान का संकेत है. उधर, रोहित की छुट्टियों की बेपरवाह तस्वीरों ने आलोचकों को और हवा दी, जो पहले से ही उनकी फिटनेस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सख्त मांगों को लेकर सवाल उठा रहे थे.
... लेकिन दाढ़ी और छुट्टियों की तस्वीरें पूरी कहानी नहीं कहतीं.
ऑस्ट्रेलिया में संभावित विदाई सीरीज
हाल की एक रिपोर्ट में संकेत मिला है कि कोहली और रोहित को विदाई भारत के अगले 50-ओवरों के मुकाबलों में मिल सकती है, जो इस अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के रूप में खेले जाएंगे.
दोनों पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट को उस समय छोड़ा, जब जून 2024 में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत का लंबा आईसीसी ट्रॉफी सूखा खत्म किया. उनके टेस्ट संन्यास की घोषणा आईपीएल 2025 के बीच हुई, उससे कुछ ही हफ्ते पहले उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












