
ठाणे से अगवा 4 साल की बच्ची मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मिली... घर के सामने से उठा ले गया था 25 साल का युवक
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे से अगवा की गई 4 साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बरामद कर लिया है. बच्ची का अपहरण एक अज्ञात युवक ने उसके घर के पास से किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे अरेस्ट कर लिया. बच्ची को परिजनों के पास लौटाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से अगवा की गई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 25 साल के एक युवक को अरेस्ट किया है, जो बच्ची को लेकर वहां पहुंचा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि बच्ची को परिवार के पास लौटाया जा रहा है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब ठाणे जिले के बदलापुर (वेस्ट) स्थित रमेश्वाड़ी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को उसके घर के पास से अगवा कर लिया. बच्ची के गायब होने के बाद जब परिजनों ने काफी खोजबीन की और कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. बदलापुर पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: तीन बेटियां पैदा हो गईं, बेटा चाहिए था... आगरा से 4 साल के मासूम को किडनैप करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर चार पुलिस टीमें बनाई गईं, जो बच्ची की तलाश में जुट गईं. घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक युवक को बच्ची को गोद में लिए जाते हुए देखा गया. इसी आधार पर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी जुटाकर आरोपी की लोकेशन को ट्रैक किया.
जांच में पता चला कि बच्ची को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र में ले जाया गया है. ठाणे पुलिस की एक टीम को तुरंत छिंदवाड़ा भेजा गया. स्थानीय पुलिस की मदद से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. बच्ची को जिस व्यक्ति के साथ पाया गया, उसे हिरासत में ले लिया गया है.
बदलापुर (वेस्ट) पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल थोरवे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की उम्र 25 साल है और वह कौन है, कहां से आया है, और बच्ची का अपहरण क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. फिलहाल बच्ची और आरोपी दोनों को वापस ठाणे लाया जा रहा है. बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी.

कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बर्फीली हवाओं से जूझ रही है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली वालों को तीन डिग्री का टॉर्चर झेलना पड़ा. अगले दो से तीन दिन में हालात इससे भी बदतर होने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पारा अभी और गिरेगा. 15 जनवरी के बाद बर्फ और बारिश दोनों मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं. दिल्ली ठंड से बेहाल है तो वहीं राजस्थान से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है. हालात ये हैं कि नदी-नाले-झरने सब जम गए हैं. यहां तक कि नलों में आने वाला पानी भी जम गया है.

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है, जबकि प्रचार का आज अंतिम दिन है. अकेले बीएमसी में 227 वार्डों के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीएमसी में शिवसेना (यूबीटी)-मनसे और बीजेपी-शिंदे सेना का गठबंधन आमने-सामने है, जबकि कांग्रेस गठबंधन और एनसीपी गुट अलग-अलग लड़ रहे हैं.

यूपी के रामपुर में खुद को बजरंगदल कार्यकर्ता बताकर पुलिस को धमकाने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. कैमरे पर ये शख्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है और थाने को आग लगाने की धमकी भी दे रहा है. दबंगई कर रहे शख्श ने अपना नाम सूरज पटेल बताया. हालांकि मामला बढ़ा और वीडियो वायरल हुआ तो माफी भी मांग ली.

संघ के 100 साल: 'ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे...', देवरस ने एक सवाल से खड़ा कर दिया रामजन्मभूमि आंदोलन
प्रयागराज में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बालासाहब देवरस ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे. देवरस का ये बयान इस बात का संकेत था कि वे क्या चाहते हैं. यही वो सवाल था जिसने वीएचपी की ओर राम मंदिर आंदोलन की नींव रख दी. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

भारत और चीन के बीच जारी कूटनीतिक कोशिशों के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान दोनों देशों के सत्ताधारी दलों के बीच संचार और आपसी सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से बातचीत हुई.

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. कार में 5 से 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. स्कॉर्पियो पूरी तरह से कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गयी है.







