
टी20 सीरीज में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? कोच गंभीर ने दिया पूरा अपडेट
AajTak
शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट में लगी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ में खेलेंगे. गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि वह पूरी तरह फिट, उपलब्ध और खेलने के लिए उत्सुक हैं. भारत ने गिल को उपकप्तान बनाते हुए एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम घोषित की है.
गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय शुभमन गिल को गर्दन में खिंचाव आ गया था. अब शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर चल रही अनिश्चितता आखिरकार खत्म हो गई है. भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की है कि युवा ओपनर पूरी तरह फिट हैं और 9 दिसंबर से कटक में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.
शुभमन गिल इंजरी अपडेट
गिल को गुवाहाटी में पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और वह मैच की दोनों पारियों के साथ-साथ सीरीज़ के बाकी हिस्से से भी बाहर हो गए थे. उन्हें पूरी ODI सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया था, हालांकि उन्हें T20I टीम में जगह दी गई थी. लेकिन BCCI ने कहा था कि उनकी भागीदारी अंतिम फिटनेस मंजूरी पर निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें: 'उन्हें कोई अधिकार नहीं...', सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर का दिखा एग्रेसिव अंदाज, अपनी पुरानी IPL टीम के ऑनर पर भड़के
जब चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई स्पष्टता दिए बिना टीम की घोषणा की, तो अटकलें और बढ़ गईं. अब गंभीर ने सभी संदेह दूर कर दिए हैं. विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 2-1 ODI सीरीज़ जीत के बाद गंभीर ने कहा कि गिल को वापसी की मंजूरी मिल गई है और वह खेलने के लिए तैयार हैं.
क्या बोले कोच गंभीर

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












