
'जो लोग चारा खा सकते हैं, वे...', पीएम मोदी का लालू यादव पर हमला, महाकुंभ वाले बयान पर भी घेरा
AajTak
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते. पीएम ने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भागलपुर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते. प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है. जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की काला बाजारी होती थी. आज देखिए किसानों को पर्याप्त खाद्द मिलती है. कोरोना में भी किसानों को खाद की कमी नही होने दी.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इस मौके पर पीएम मोदी ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए करीब 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये भेजे. इस दौरान पीएम ने कहा, बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत है.
'विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ' प्रधानमंत्री ने कहा, साथियों मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ गरीब, हमारे किसान, हमारे नौजवान युवा और देश की नारी शक्ति हैं. पीएम ने कहा कि NDA की सरकार चाहे तो केंद्र में हो या नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है.
कांग्रेस को जंगल राज से जोड़ा PM मोदी ने कहा कि जब ये कांग्रेस वाले जंगल राज वाले सरकार में थे, इन लोगों ने खेती का कुल बजट जितना रखा, उससे ज्यादा हम किसानों के खाते में सीधे में भेज चुके हैं. अगर बिहार में एनडीए सरकार नहीं होती तो क्या होता, यह कल्पना की जा सकती है.
'एनडीए सरकार नहीं होती तो, किसान लाठी खाते' अगर एनडीए सरकार नहीं होती तो, किसानों को आज भी खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती, बरौनी खाद कारखाना बंद पड़ा होता. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नहीं होती तो लोगों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पैसा नहीं मिलता. यह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता. कांग्रेस या जंगल राज वाले हों उनके लिए किसानों की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती है.
मैं भी 300 दिन मखाना खाना हूं: प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री ने कहा कि मखाना आज देश के शहरों में सुबह के नाश्ते का प्रमुख अंग हो चुका है. मैं भी 365 दिन में से 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं, ये सुपर फूड है. अब बारी बिहार के मखाना की है. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा बजट में की गई है. मखाना आज देश के लोगों के सुबह के नाश्ते का जरूरी अंग हो चुका है. मखाना को अब दुनिया भर के बाजार तक पहुंचना है.

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










