जुड़वां भाई ऑपरेशन के बाद बने लड़कियां, दादा ने प्रॉपर्टी बेचकर दिए थे सर्जरी के पैसे
AajTak
ब्राजील में रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने अपनी पूरी जिंदगी में ज्यादातर चीजें साथ ही की हैं और दोनों ने साथ ही ट्रांसजेंडर ऑपरेशन भी कराकर रिकॉर्ड कायम किया है. 19 साल के ये दोनों जुड़वां भाई जेंडर सर्जरी कराने के बाद लड़कियां बन चुके हैं.
ब्राजील में रहने वाले दो जुड़वां भाइयों ने अपनी पूरी जिंदगी में ज्यादातर चीजें साथ ही की हैं और दोनों ने साथ ही ट्रांसजेंडर ऑपरेशन भी कराकर रिकॉर्ड कायम किया है. 19 साल के ये दोनों जुड़वां भाई जेंडर सर्जरी कराने के बाद लड़कियां बन चुके हैं. मायला और सोफिया का कहना है कि वे बचपन से ही लड़कों की तरह फील नहीं कर पाते थे और इसलिए उन्होंने यह ऑपरेशन कराने का फैसला लिया. ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी शहर ब्लूमेनो में स्थित एक ट्रांसजेंडर सेंटर से दोनों ने अपनी सर्जरी कराई है. इस सेंटर के डॉक्टर जोसे कार्लोस का कहना है कि ये दुनिया का पहला ऐसा रिपोर्टेड केस है, जब जन्म से जुड़वां दो भाइयों ने सर्जरी के बाद लड़की बनने का फैसला किया. इस सर्जरी के एक हफ्ते बाद दोनों ने एएफपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने अनुभव साझा किए. मायला जो अर्जेंटीना में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही हैं, उन्होंने कहा- मुझे हमेशा से ही अपना शरीर अच्छा लगता था लेकिन मैं लड़का होकर बहुत असहज फील करती थी. मायला और सोफिया ने ये भी बताया कि कैसे उन दोनों ने सेक्शुएल हैरेसमेंट, हिंसा और बुली जैसी स्थितियों में एक-दूसरे को सपोर्ट किया है.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.