
जिस लड़की से शादी की... बाद में पता चला कि वो तो उसकी बहन है! ऐसे हुआ खुलासा
AajTak
एक कपल को उस वक्त झटका लगा, जब उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया और उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे रहस्य से पर्दा उठा, जिसके बारे में उनके माता-पिता तक को पता नहीं था.
एक महिला ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर कुछ संदेह होने पर अपना डीएनए टेस्ट करवाया. फिर उसने अपने जैविक पिता की खोज की. क्योंकि महिला को पता चल गया था कि उसका जन्म आर्टिफिशियल गर्भाधान से हुआ है. जब उसे अपने जैविक पिता का पता चला, तभी उसके पति ने भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
इसके बाद उसके पति ने भी डीएनए जांच कराई. फिर जो रिपोर्ट सामने आई वो चौंकाने वाली थी. दरअसल, दोनों का ही जन्म एक कृत्रिम गर्भाधान पद्धति से हुआ था और दोनों के लिए एक ही शख्स ने स्पर्म डोनेट किया था. यह सच जानने के बाद अब पति-पत्नी के बीच अजीब समस्या पैदा हो गई है.
पति निकला सौतेला भाई न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की विक्टोरिया हिल कनेक्टिकट की दो बच्चों की मां हिल ने ब्रिटेन के आईटीवी 'दिस मॉर्निंग' शो में बताया कि जब उसे जन्म के बारे में पता चला तो उसने डीएनए टेस्ट कराने और अपने जैविक पिता की खोज के लिए एक वेबसाइट 23andMe की मदद ली. यह एक डीएनए टेस्ट और एंसेस्ट्री सर्विस देने वाली कंपनी है. इसके पास वर्चुअल जेनेटिक टेस्टिंग डेटाबेस है, एक समय में ये काफी लोकप्रिय रही पत्रिका अब दिवालियापन का सामना कर रही है.इसके बाद से परत दर परत सारे राज खुलते चले गए.
डीएनए टेस्ट और एंसेस्ट्री सर्विस देने वाली कंपनी से मिली चौंकाने वाली जानकारी हिल ने कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद चिकित्सा जानकारी प्राप्त करने के लिए 23andMe को लार का नमूना दिया था. हिल ने कहा कि मुझे 23andMe पर सूचना मिली कि आपके नए सौतेला भाई-बहन हैं. उनके बारे में भी पता चला कि उनके जन्म को लेकर गर्भधारण भी फर्टिलिटी धोखाधड़ी के माध्यम से हुई थी.
खोजने पर मिले कई सौतेले भाई-बहन मुझे जानकारी मिली और मैं तुरंत जानकारी लेने गई. मुझे कुछ सौतेले भाई-बहनों के बारे में भी पता चला. तब मैंने इसे खारिज कर दिया और सोचा कि यह एक गलती थी. हालांकि, हिल को निराशा हुई कि साइट सही थी. हिल ने कहा कि इसके बाद मुझे एक महिला से ईमेल मिलते रहे, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह मेरी सौतेली बहन थी.
पहले इन सब बातों पर नहीं हुआ महिला को विश्वास वह लगातार दबाव डाल रही थी. उसने पूछा, क्या आपकी मां कृत्रिम गर्भधारण में मदद लेने के लिए येल फर्टिलिटी क्लिनिक गई थीं? महिला के जिज्ञासु प्रश्न ने हिल के दिमाग में घबराहट पैदा कर दी.

HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. ये सभी डिवाइस Copilot+ PCs हैं, जिसका मतलब है कि आपको इन में तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अलग-अलग कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

UP Board Top Scorrer Student: साल 2016 में जब सौम्या ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था, तब उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया था. सौम्या ने कहा, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पिछली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई (मेन्स) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही है. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधारों का भी प्रमाण है.