जापान के पीएम योसिहिडे सुगा ने बताई चुनाव न लड़ने की मुख्य वजह, जिम्मेदारियों से घिरे हैं सुगा
Zee News
जापान के प्रधानमंत्री योसिहिडे सुगा, कोरोना वायरस से निपटने और महामारी के बीच स्वास्थ्य चिंताओं के बावजूद ओलंपिक खेलों का आयोजन कराने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने आगामी पार्टी प्रमुख के चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला किया है.
टोक्यो: कोरोना वायरस महामारी से निपटने में खामियों को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा (Yoshihide Suga) ने शुक्रवार को कहा कि वह इस महीने के अंत में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रमुख के लिए होने वाला चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे प्रधानमंत्री पद पर किसी नए नेता के आसीन होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. प्रधानमंत्री सुगा ने कहा कि एक ही साथ जापान में महामारी के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का प्रमुख बनने के लिए अभियान का नेतृत्व करने से उनकी ऊर्जा विभाजित होती है. उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी के प्रमुख का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि मुझे कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने वाले उपायों पर जोर देना है.'More Related News