
जातीय जनगणना पर नीतीश की अगुवाई में कल होगा PM नरेंद्र मोदी से संवाद, आज कर्नाटक के CM ने कही ये बड़ी बात
Zee News
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि वो जातिगत जनगणना के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ होने वाली बैठक के दौरान उस 11 सदस्यीय डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये अहम बैठक कल सोमवार
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि वो जातिगत जनगणना के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ होने वाली बैठक के दौरान उस 11 सदस्यीय डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये अहम बैठक कल सोमवार को 11 बजे होगी जिसमें नीतीश के साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. Everybody is free to meet Prime Minister and others. The matter is before the Court as well as the Backward Class Commission. We are examining it: Karnataka CM Basavaraj Bommai on a 10-party delegation, led by Bihar CM Nitish Kumar, to meet PM Modi to discuss caste-based census नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं. इसी दौरान बीजेपी द्वारा जनक राम को डेलिगेशन का मेंबर बनाने पर सीएम ने कहा, 'यह कोई मुद्दा नहीं है. प्रत्येक राजनीतिक दल एक व्यक्ति को मनोनीत कर सकता है जो विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य हो. इसलिए सभी पार्टियों ने अपने हिसाब से नाम भेजे. मेरे अलावा 10 प्रतिनिधि होंगे, सभी अपनी-अपनी पार्टियों का प्रतिनिधित्व करेंगे'. — ANI (@ANI)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









