
जहाजों पर हमले, हाईजैकिंग और लूट... इजरायल-हमास जंग के बीच क्यों रणक्षेत्र बना समंदर? चिंता भारत के लिए भी है
AajTak
हूती विद्रोही बीते कई दिनों से लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं. इस वजह से वैश्विक कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक महीने के भीतर हूती विद्रोही दर्जन भर से अधिक बार कमर्शियल जहाजों को निशाना बना चुके हैं.
इजरायल और हमास में जारी जंग लगातार बढ़ती जा रही है और असर ये है इसकी आंच अब समंदर तक फैल गई है. समुद्र अब कई देशों के लिए एक नया रणक्षेत्र बन गया है. दरअसल ईरान समर्थक यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने हमास का समर्थन खुला समर्थन किया है और वो समुद्र में उन जहाजों को निशाना बना रहे हैं जो या तो इजरायल जा रहे हैं या फिर इजरायल से किसी तरह का संबंध रखते हैं. जहाजों पर बढ़ते हमलों की वजह से वैश्विक समुदाय की टेंशन बढ़ गई है.
निशाने पर लाल सागर के जहाज
इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को उस समय शुरू हुई थी जब हमास ने इजरायल के अंदर घुसकर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया जो अभी तक जारी है. इजरायल लगातार गाजा पट्टी और फिलिस्तीन में हमले कर रहा है और हूती विद्रोही इन्हीं इजरायली हमलों का लगातार विरोध कर रहे हैं.
हूती विद्रोहियों ने बीते दिनों लाल सागर से गुजरने वाले कई जहाजों को अपना निशाना बनाया है और उन पर या तो ड्रोन से हमले किए हैं या लूटपाट की है. इन विद्रोहियों ने धमकी दी है कि जो भी जहाज इजरायल से किसी भी तरह का संबंध रखेगा वह उस पर वह हमला करेंगे. बीते एक महीने के भीतर हूती विद्रोही दर्जन भर से अधिक बार कमर्शियल जहाजों को निशाना बना चुके हैं.
कब-कब किया हमला
19 नवंबर: हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में यूके के कार्गो शिप ' गैलेक्सी लीडर' पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. इस हाईजैक को अंजाम देने के लिए हूती विद्रोही फिल्मी स्टाइल में बीच समंदर में तैर रहे मालवाहक जहाज 'गैलेक्सी लीडर' पर हेलिकॉप्टर से उतरे और फिर चालक दल को बंधक बना लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










