
जम्मू कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने जारी किया ये बयान
Zee News
इससे पहले, सोमवार को सेना के जवानों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीते पांच दिन में यह दूसरी बार है जब सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. Jammu and Kashmir | Last night there was an infiltration attempt along the Line of Control in the Poonch Sector. The infiltration bid was been foiled by fire by our troops: PRO(Defence) Jammu डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया, 'बीती रात, पुंछ सेक्टर में LOC पर (आतंकवादियों ने) घुसपैठ की कोशिश की जिसे नियंत्रण रेखा पर हमारी ओर के सैनिकों ने प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके कर नाकाम कर दिया.'
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









