
जम्मू कश्मीर: पुंछ सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकी ढेर
Zee News
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है. क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए फौजी जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है. क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है. Jammu and Kashmir | Security forces have foiled an infiltration bid and neutralized a terrorist along the Line of Control in Poonch Sector. One AK-47 rifle was recovered from the terroist. The operation is still in progress in the area: PRO Defence वहीं, सेना ने बयान जारी कर कहा कि तड़के एलओसी के पार से एक आतंकवादी ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. सतर्क सैनिकों ने इंटीग्रेटेड निगरानी ग्रिड के प्रभावी इस्तेमाल से घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










