
जब 6.82 लाख में लॉन्च हुई थी Toyota Innova! इस तरह बनी भारत की बेहद पसंदीदा कार
AajTak
Toyota Innova को पिछले 17 सालों में कई बड़े अपडेट मिल चुके हैं. जब पहली बार इस कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था, तब से इसकी कीमत तकरीबन तीन गुना बढ़ चुकी है. समय के साथ ये एमपीवी अपने सेग्मेंट की लीडर तो बनी ही साथ इसे बेहतर फैमिली कार के तौर पर भी पहचान मिली.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बीते कल घरेलू बाजार में अपनी नई एमपीवी Innova Hycross की कीमत का खुलासा कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बीते 17 सालों में इस एमपीवी के कई रूप देखने को मिले, साल 2005 में महज 6.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतरने वाली इनोवा को कई बड़े अपडेट मिले कभी इसने क्रिस्टा बनकर दिल जीता था, तो अब हाईक्रॉस बनकर लोगों के बीच आ चुकी है. तो आइये एक नज़र डालते हैं सेग्मेंट की इस लीडर के इतिहास पर-
जापानी वाहन निर्माता टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और भारतीय कंपनी किर्लोस्कर ने तकरीबन 25 साल पहले साल 1997 में हाथ मिलाया था और बतौर ज्वाइंट वेंचर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने साल 2000 में अपने पहले मॉडल Qualis को पेश किया. मल्टी यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में उतरने के महज दो साल के भीतर ही कंपनी ने सेग्मेंट के 20 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया था. Qualis की सफलता ने कंपनी को प्रेरित किया है फिर टोयोटा ने यहां के बाजार में अपनी Innova को पेश करने का फैसला किया.
जब लॉन्च हुई पहली Toyota Innova:
24 फरवरी 2005 को टोयोटा ने इनोवा के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया था. इसमें 2.5 लीटर की क्षमता का कॉमन-रेल डीजल इंजन दिया गया था, जो कि 102PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का VVT-i पेट्रोल इंजन दिया था, जो कि 136PS की पावर और 182Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, तीनों पंक्तियों के लिए एयर कंडिशन (AC), डुअल फ्रंट एसआरएस एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस इस एमपीवी को उस वक्त काफी सराहा गया. जिसका नतीजा रहा कि, कंपनी ने साल 2009 में एक बार फिर से इस कार को अपडेट किया और इस बार इसमें कई अन्य अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया और देखते ही देखते ही ये एमपीवी और भी ज्यादा लग्ज़री हो गई.
बनी सेग्मेंट की लीडर:

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












