
'जब तक जिन्ना की आत्मा बांग्लादेश में रहेगी, वहां अराजकता जारी रहेगी', बोले सीएम योगी
AajTak
भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि संविधान निर्माता ने आजादी से पहले लोगों से देश का बंटवारा न होने देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की हत्या की जा रही है. उन्हें जलाया जा रहा है. उनकी संपत्ति लूटी जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाया और कहा कि जब तक जिन्ना की आत्मा वहां रहेगी, तब तक "अराजकता" जारी रहेगी. एक दिन पहले उन्होंने यही मुद्दा उठाया था और दावा किया था कि 500 साल पहले अयोध्या और संभल में मुगल शासक बाबर के कमांडर की हरकतें और अब बांग्लादेश में हो रही घटनाएं एक ही प्रकृति और इरादे से हो रही हैं.
भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि संविधान निर्माता ने आजादी से पहले लोगों से देश का बंटवारा न होने देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं, बौद्धों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की हत्या की जा रही है. उन्हें जलाया जा रहा है. उनकी संपत्ति लूटी जा रही है, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है. जब तक जिन्ना की आत्मा वहां रहेगी, तब तक इस तरह की अराजकता जारी रहेगी. वहां गरीबों और वंचितों का शोषण किया जा रहा है. यह 1947 में भारत के विभाजन का पाप है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बड़ी आबादी थी, 1971 तक बांग्लादेश में 22 प्रतिशत आबादी हिंदू थी, लेकिन अब यह घटकर 6 से 8 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने 1946-47 में जनता को इस बारे में आगाह किया था. सीएम योगी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि आज कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं, ये वही लोग हैं जो हैदराबाद के निजाम द्वारा दलितों के गांवों को जलाए जाने और उनका शोषण किए जाने पर चुप थे.
सीएम योगी ने कहा कि उस समय भी अंबेडकर ने एक खुला पत्र लिखा था कि हैदराबाद में प्रताड़ित किए जा रहे सभी दलितों को निजाम की रियासत छोड़कर महाराष्ट्र चले जाना चाहिए, लेकिन उन्हें अपना धर्म नहीं बदलना चाहिए. हैदराबाद निजाम के लोगों और पाकिस्तान समर्थक जनता ने अंबेडकर को लुभाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं झुके.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबासाहब अंबेडकर का अनुसरण करने वाले लोग भारत में सुरक्षित हैं और उन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है, हमारी सरकार उन सभी का सम्मान करती है और उन्हें हर सुविधा प्रदान करती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कानून और श्रम मंत्री जोगेंद्र नाथ मंडल की बातों से गुमराह हुए लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में अत्याचारों का सामना कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग दलितों के लिए काम करना चाहते हैं, वे आवाज उठा रहे हैं. वहीं, जो लोग दलितों को अपना वोट बैंक बनाकर हमेशा उनका शोषण करते रहे हैं, वे बांग्लादेश पर चुप हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि वे सच को स्वीकार नहीं कर सकते और सच बोल भी नहीं सकते.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









